Ind vs SA: Team India to tour South Africa in December, Full Schedule Details | वनइंडिया हिंदी

2021-09-10 131

Cricket South Africa on Thursday confirmed their home season for 2021-2022 and a full tour of India is the marquee series in the calendar. The home board confirmed the fixtures for India's tour of South Africa between December 2021 and January 2022.India will begin their full tour in the first of a three-match Test series in Johannesburg from December 17. The Boxing Day Test will then take place in Centurion and the final Test will be played at Johannesburg from January 3 to 7.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कोरोना वायरस के चलते रद्द हो गया, जबरजस्त चार मैच देखने के बाद सीरीज का अंत कुछ ऐसा होगा किसी को कल्पना नहीं थी, टीम इंडिया के स्पोर्ट स्टाफ में कोरोना के मामले लगातार आ रहे थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने ईसीबी के साथ मिलकर मैच को स्थगित कर दिया, इस दौरान सीरीज के आखिरी मैच को आयोजित कराने के लिये नई विंडो की तलाश की जायेगी, जिसमें इसे कराया जा सके, मैच को एक-दो दिन भी बढ़ाना बीसीसीआई के लिए मुश्किल था, क्योंकि 19 सितंबर से आईपीएल भी शुरू होने वाला है, और फिर टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया को अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के तहत दूसरी सीरीज खेलने के लिये दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है।

#IndvsSA #TestSeries #WTC